Good Friday 2021: यीशू को सूली पर चढ़ाने वाले दिन को क्यों कहते है गुड फ्राइडे | Boldsky

Boldsky 2021-04-01

Views 10

Good Friday and and Easter Sunday are considered very pious among Christians. On this day, Christians who believe in Christianity go to church and remember Jesus and do social work with great pomp. It is believed that Jesus was crucified on the day of Good Friday, and he presented an example of the culmination of love to the people by sacrificing self. This day is also called Holi Day, Great Friday and Black Day. This time Good Friday will be celebrated on 2 April. This day cannot be considered a day of happiness, seeing the good that passed on Lord Jesus on Good Friday, then why is this day called Good Friday? Know Jesus Christ Ko Suli Par Chadhane Ke Baad Is Din Ko Kyu Kaha Good Friday.

ईसाइयों के बीच गुड फ्राइडे और और ईस्टर रविवार के दिन को बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च में जाकर यीशू को याद करते हैं और बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों को करते हैं. माना जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन ही यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने आत्म बलिदान देकर प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. इस दिन को होली डे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक डे भी कहा जाता है. इस बार गुड फ्राइडे 2 अप्रैल को मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशू पर जो गुजरा, उसको देखते हुए इस दिन को खुशी का दिन नहीं माना जा सकता, फिर इस दिन को गुड फ्राइडे क्यों कहा जाता है ? जानें यीशू को सूली पर चढ़ाने वाले दिन को क्यों कहते है गुड फ्राइडे ।

#GoodFriday2021 #GoodFridayNameHistory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS