The Railways is going to run six more local trains from April 5 to provide relief to the daily commuters. This will provide relief to those traveling between Palwal, Delhi and Ghaziabad. The minimum fare in all local trains will be 30 rupees. Before the lockdown, these trains used to have a minimum fare of Rs 10.
रेलवे दैनिक यात्रियों को राहत देने के लिए पांच अप्रैल से छह और लोकल ट्रेन चलाने जा रहा है। इससे पलवल, दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी। सभी लोकल ट्रेन में कम से कम किराया 30 रुपये होगा। लॉकडाउन से पहले इन ट्रेन में कम से कम किराया 10 रुपये होता था।
#IndianRailway #Delhi-NCR #LocalTrain