शाजापुर। गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे कलेक्टर दिनेश जैन अमले के साथ शहर के मुख्य बाजार नई सड़क में निकले और उन्होंने दुकानदार व आमजनों को संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति गंभीरता बरतने का आग्रह किया। कलेक्टर जैन के साथ एसडीएम साहब लाल सोलंकी तहसीलदार श्री करजरे और नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित भी थे। कलेक्टर ने लोगों को लोगों को कहा कि जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दुकानदारों व लोगों को दी।