लखीमपुर: पलिया के विशेनपुरी कॉलोनी में शिक्षक हॉस्टल बनने जा रहा है। 28 लाख 68 हजार से बनने वाले इस हॉस्टल को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही बजट भी जारी हो गया है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को नामित करने के बाद डीएम ने निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। यह आवास बनने के बाद शिक्षक स्कूल में ही रहकर शिक्षण कार्य करेंगे। उनको जिला मुख्यालय से दौड़ भाग नहीं करनी होगी। साथ ही पास के कस्बों व गांवों में किराए पर आवास नहीं ढूंढना पड़ेगा।डीएसटीओ राजेश सिंह ने बताया कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम में मॉडल विलेज में बेसिक शिक्षा विभाग के परियोजनाओं के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि पलिया ब्लॉक की विशेनपुरी कॉलोनी को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसका पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है। इसी को लेकर यहां के जूनियर हाईस्कूल में टाइप-1 शिक्षक आवास का निर्माण कार्य का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, जिसको वित्तीय व प्रशासनिक अनुमति मिल गई है।