शाजापुर। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी एवं घातक लहर से बचने के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चाईल्ड लाईन टीम ने स्थानीय बस स्टैण्ड, ट्रैफिक पाइंट क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान उक्त क्षेत्र में उपस्थित आमजन को कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। चाईल्ड लाईन काउंसलर श्रीमती सीमा शर्मा ने उपस्थितजन को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं। लेकिन कोरोना से जंग जितने के लिये आम लोगों को ही सावधानी बरतनी होगी एवं अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा।