Bilateral cricket relations between India and Pakistan might soon resume between the two arch-rivals, a media report has said. The last bilateral series between India and Pakistan was held in 2012-13 but since then the political relations between the two countries have deteriorated resulting in a complete halt of one-on-one series. Notably, since the bilateral cricket relations between India and Pakistan stopped, the two countries have competed in only ICC events and Asia Cup.
विश्व क्रिकेट में दो टीमें ऐसी है. जब आपस में भिड़ती है. तो रोमांच की हदें पार हो जाती है. दुनिया थम सी जाती है. दो देशों के हर लोगों की निगाहें इस मुकाबले पर होती है. हर कोई इस दो टीमों को खेलते हुए देखना चाहता है. लेकिन, सीमा पर टकराव की वजह से नहीं खेलते हैं. अब तक आपको पता चल ही गया होगा कि हम किस दो टीमों के बारे में बात कर रहे हैं. जी हाँ, भारत और पाकिस्तान. लम्बे समय से इन दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है. पर अब उम्मीद जग रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. एक सीरिज का आयोजन पॉसिबल है. दरअसल, इस साल भारतीय जमीन पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर आईसीसी ने अहम कदम उठाया है.
#INDvsPAK #BCCI #ICC