Indian government today once again clarified that it has not imposed any ban on the export of covid-19 vaccines. During a media interaction Arindam Bagchi, MEA spokesperson said," We have not imposed any export ban on COVID-19 vaccines."
भारत ने कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्यात को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है। भारत ने अभी तक भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि "अभी तक हमने दुनिया भर में 80 से अधिक देशों को वैक्सीन की सप्लाई की है।" दरअसल, पहले ये खबर आई थी कि भारत ने अपने देश में पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीन की निर्यात पर रोक लगा दी है.
#CoronaVaccine #MEA #OneindiaHind