Dehradun में शुक्रवार को Corona संकट के बीच ऐतिहासिक Jhande Ji का भव्य आरोहण हुआ। दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री Darbar Sahib के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया। वहीं इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी। इस बार पंजाब के जसवीर सिंह ने दर्शनी गिलाफ चढ़ाया। वहीं, कोरोना वायरस के चलते इस बार झंडा मेला दो दिन में ही संपन्न हो जाएगा।