थाना परिसर में युवक का शव रख किया प्रदर्शन

Bulletin 2021-04-02

Views 20

आगर-मालवा। जिले के नलखेड़ा में एक युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को थाना परिसर में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल गत 25 मार्च की रात को अर्जुन पिता रामचंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी नलखेड़ा ग्राम भेसौदा-निपानिया(बड़ागांव) रोड पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। उसके बाद से उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नही किये जाने को लेकर परिजन गुस्से में थे। इसलिये उन्होंने पुलिस थाने का घेराव कर परिसर में युवक के शव को रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परिजन व समाजजन मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन प्रशासन के अधिकारी थाना पहुंचे और म्रत युवक के परिजनों सहित अन्य लोगो को काफी देर तक समझाईश देते रहे। काफी देर की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व शव को अपने साथ लेकर गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS