The Easter Sunday festival is of great importance to the people of the Christian community. This time, on April 4, Sunday is the feast of Easter Sunday. In fact, on Good Friday, the Lord Jesus was crucified with many kinds of torture. After this the Lord Jesus was resurrected on Easter Sunday. People of the Christian community celebrate this day as a joy in the joy of the Lord being alive again.
ईस्टर संडे का त्योहार ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही महत्व रखता है। इस बार 4 अप्रैल, रविवार को ईस्टर संडे का पर्व है। दरअसल गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को कई तरह की यातनाएं देते हुए सूली पर चढ़ा दिया गया था। इसके बाद ईस्टर संडे को प्रभु यीशु पुन: जीवित हो गए थे। प्रभु के दोबारा जिंदा होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को खुशियों के तौर पर मनाते हैं।
#Easter2021