A week after testing positive for COVID-19 Sachin Tendulkar was hospitalised earlier today. In his tweet Tendulkar wrote that he has been admitted to the hospital on medical advice and that he hopes to return to his home in a few days. The Master Blaster had tested positive for the infection after he returned home from the Road Safety Series.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोराना पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को हॉस्पिटल में भर्ती हो गए। क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने सचिन के जल्द स्वस्थ होकर लौटने की दुआ मांगी। भारतीय क्रिकेट टीम के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस समय कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं और उसी के इलाज के लिये शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
#SachinTendulkar #COVID-19 #ShahidAfridi