अनपरा निवासी लव वर्मा का दुबई में होने वाले डीपीएल के लिए हुआ चयन

Patrika 2021-04-03

Views 8

अनपरा निवासी लव वर्मा का दुबई में होने वाले डीपीएल के लिए हुआ चयन
#Anpara ke #lov verma #dpl me #slected
सोनभद्र जिले के अनपरा निवासी लव वर्मा का दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दुबई,शारजाह में होने जा रहे दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल) में चयन दिल्ली चैलेंजर्स की टीम में हुआ है। लव वर्मा ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद ने इसकी पुष्टि कर दी है । डीपीएल 8 अप्रैल से शुरू होकर फाइनल 15 अप्रैल तक दुबई और शारजाह के स्टेडियम में खेले जाएंगे । देश से 90 खिलाड़ियों का चयन कर कुल 6 टीमों को बनाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS