शाजापुर। 3 अप्रैल से शुरू होने वाली महाविद्यालय की मुख्य परीक्षा को 1 महीने आगे बढ़ाते हुए हुए मई और जून में स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों की ओपन बुक से परीक्षा लेने वाला है इसमें प्रथम और दूसरे वर्ष के साथ-साथ प्राइवेट विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे । परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए शासन द्वारा अलग अलग नियम बनाए गए हैं। इसके लिए विक्रम यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय को निर्देशित किया गया है। जिले के लगभग 12000 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन छात्र-छात्राओं के साथ जिले के 1000 प्राइवेट विद्यार्थी भी ओपन बुक पद्धति के परीक्षा देंगे। इनके परिणाम घोषित करने के संबंध में निर्देश नियमित अलग होंगे।