Thousands of crowds were present in the Ganga Aarti in Varanasi amid the increasing infection of the corona. Devotees were present at the ghat at the time of Ganga Aarti. Devotees arrived in large numbers to attend 'Ganga Aarti' in Varanasi amid #COVID19 cases spike in the state.
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गंगा आरती में हजारों की भीड़ मौजूद थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि गंगा आरती के समय घाट पर भारी मात्रा में श्रद्धालु मौजूद थे. आस्था में सभी भक्त ऐसे लिप्त दिखे कि किसी में भी कोरोना महामारी का डर नहीं था। सभी श्रद्धा पूर्वक गंगा आरती करते नजर आए।
#Varansi #gangaarti #coronavirus