मुंबई। देश में एक बार फिर पैर पसार रहे कोरोना वायरस का संकट महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं फिल्म नगरी मुंबई में आम लोगों के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच शनिवार को बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई। मशहूर सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, मोनालिसा और कांची सिंह भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं।