Sri Bankey Bihari की नगरी Vrindavanमें Laddu Gopal खो गए हैं। लड्डू गोपाल की तलाश में दिल्ली का परिवार पिछले एक सप्ताह से Vrindavan में ही डेरा डाले हुए है। ठाकुरजी की खोज के लिए संबंधित परिवार ने Sri Bankey Bihari मंदिर के आसपास दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए हैं, जिसमें 11 हजार रुपये देने की घोषणा की है।