Chief Minister Mamata Banerjee has insulted the people of West Bengal by alleging that they were paid to attend rallies of the Bharatiya Janata Party (BJP), said Prime Minister Narendra Modi on Saturday, ahead of the third phase of the state assembly elections.Watch video,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर चुनाव प्रचार में हैं. आज पीएम मोदी ने पहले असम में जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर गए. यहां उन्होंने केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से बंगाल में लागू कराने का वादा किया. पीएम मोदी ने टीएमसी के उस आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया कि बीजेपी पैसे देकर भीड़ बुलाती है. देखिए पीएम मोदी ने इस आरोप पर क्या जवाब दिया?
#BengalElection2021 #PMModi #Tarkeshwar