शाहजहांपुर। पुलिस ने 75 लाख रुपये अंतराष्ट्रीय कीमत की एक किलो फाइन क्वालिटी की अफीम व अवैध तमंचे, कारतूस के साथ मादक पदार्थ तस्कर शानू प्रताप गिरफ्तार। एक अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद।बदायूँ जनपद से शाहजहाँपुर लाकर फुटकर में जगह जगह करता था सप्लाई।मोघटा तिराहा से थाना गढ़िया रंगीन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।