अयोध्या जिले में को.बीकापुर के बिलारी माफी के पास परिवहन निगम की बस के नीचे आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत।कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, मृतक की अभी नहीं हो सकी पहचान,सायकिल पर आगे बैठी 2 वर्षीय प्रीती बाल बाल बचे तेज रफ्तार अनियंत्रित सुल्तानपुर डिपो की बस ने करीब 30 वर्षीय साइकिल सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दिया। मौके पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साइकिल पर आगे बैठी करीब 2 वर्षीय बच्ची साइकिल में बस की टक्कर लगने के बाद से छिटक कर सड़क के किनारे दूर जा गिरी जिससे बच्ची को हल्की चोट आई है। हादसा कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी में हाईवे पर हुआ। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव की पहचान कराने में जुटी,लेकिन शाम तक पहचान नहीं हो पाई,घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस के अलावा तमाम लोगों की भीड लग गई। कोतवाली पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में ले लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि साइकिल सवार मृतक आस पास का ही हो सकता है। जो छोटी बच्ची को लेकर साइकिल से बीकापुर बाजार की तरफ जा रहा था। हादसे में बाल-बाल बची छोटी बालिका का रो रो कर बुरा हाल है।