Michael Vaughan feels that a youngster giving precedence to the IPL over playing for England does not go down well in his books.English cricketers to prioritize the IPL over playing for their country has made for a never-ending debate. Several England cricketers including Eoin Morgan, Ben Stokes, Jos Buttler, Moeen Ali and the Curran brothers to name a few are set to play the IPL 2021.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि वह अपनी ताकत को समझे और उन खिलाड़ियों को अलविदा कहे जो देश के लिए खेलने की बजाए आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता देते हैं। द टेलीग्राफ में लिखे कॉलम में माइकल वॉन ने ने ईसीबी के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स के इंटरव्यू का हवाला दिया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलने की बजाए आईपीएल को वरीयता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईसीबी को इन खिलाड़ियों को सिरे से खारिज कर देना चाहिए।
#IPL2021 #MichaelVaughan #England