विशाल काय चंदन के रथ पर विराजमान होकर निकले भगवान रंगनाथ, उमड़े श्रद्धालु

Patrika 2021-04-04

Views 19

विशाल काय चंदन के रथ पर विराजमान होकर निकले भगवान रंगनाथ, उमड़े श्रद्धालु
#bhagwan rangnath #ki nikli yatra #umde sradhalu
मथुरा धर्म नगरी वृंदावन में रविवार को रथ का मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। उत्तर भारत के विख्यात श्रीरंगनाथ मंदिर में चल रहे दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत जहां भगवान गोदारंगमन्नार प्रतिदिन सुबह शाम सोने-चांदी के दिव्य वाहनों पर विराजमान होकर मंदिर से रंगजी के बड़े बगीचा तक भ्रमण कर रहे हैं। वहीं ब्रह्मोत्सव के मुख्य आकर्षण रथ के मेला पर ठाकुरजी ने चंदन की लकड़ी से बने विशाल रथ पर विराजमान होकर भ्रमण किया। प्रातःकाल मंदिर के सेवायतों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधिविधान से पूजा अर्चना कर ठाकुरजी को रथ में विराजमान किया। इसके बाद बैंडबाजे एवं दक्षिण शैली के वाद्य यंत्रों की धार्मिक धुनों के मध्य मंदिर से शुरू हुई रथ की सवारी ने बड़े बगीचा तक आवागमन किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS