शाजापुर। जिले में जुए सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। किंतु पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई में पुलिस को मामूली रकम ही हाथ लगने की बात सामने आती है। हालांकि कई बार पुलिस की कार्यवाही पर आरोप भी लगते रहे हैं। ताजा मामला मक्सी थाना क्षेत्र का है यहां पुलिस ने बस स्टैंड से एक युवक को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। इसके पास से सिर्फ 150 रुपये ही पुलिस बरामद कर पाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिलीप नायक निवासी मिरासी गली मक्सी को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है।