शाजापुर। इस साल का अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। रविवार को एक ही दिन में 86 नए मरीज मिले हैं, इनमें 66 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं। जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आने का सिलसिला जारी है। रविवार को एक ही दिन में नए मरीज मिलने की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बना है। इस दिन एक ही दिन में कोरोना वायरस के 86 नए मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया ने बताया कि रविवार को कुल 86 नए मरीज मिले हैं। इनमे से 66 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं और शेष 20 मरीज जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। तमाम कवायद और आमजन पर चालानी कार्यवाही पाबंदियों के बावजूद शाजापुर शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।