In Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh, a woman alleges that a nurse was so busy talking on mobile that she applied the corona vaccine twice. As the matter progressed, the senior officers convinced him and sent him home. Although the CMO of the district says that the nurse was going to vaccinate the woman again, but could not apply.
पूरी दुनिया को कोविड ने अपनी जद में ले लिया है. वहीं, सरकार इसकी रोकथाम के लिये लगातार तमाम प्रयास कर रही हैं. जहां सैकड़ों जाने इस महामारी के चलते चली गई, वहीं इस पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र से लेकर राज्य सरकारें तक पूरी मुस्तैदी और सतर्कता बरतने की अवाम से अपील करती भी नज़र आ रही हैं. लेकिन जब लापरवाही स्वास्थ्य महकमे की ओर से ही हो तो आप क्या कहेंगे?
#Coronavirus #CovidVaccine #UttarPradesh