Himachal News | Koksar में Tourist ने लिया Skiing और Tube Sliding का आनंद

Amar Ujala 2021-04-04

Views 39

kullu-manali घूमने आने वाले tourists की पहली पसंद atal tunnel rohtang बनी हुई है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास snow पिघलने के बाद अब tourist बर्फ की तलाश में koksar तक पहुंचने लगे हैं। पिछले तीन दिनों से tourist कोकसर के आसपास अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। sisu में अब बर्फ नहीं है। lahul-spiti प्रशासन ने दो अप्रैल से tourist को लाहौल की वादियों में घूमने की छूट दी है। कोकसर के आसपास अभी भी snow की मोटी चादर बिछी हुई है। लिहाजा सैलानी यंद्रक और कोकसर में skiing, tube sliding का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form