देहरादून। भारतीय वायुसेना के ताकतवर हेलीकॉप्टर फायर फाइटिंग ऑपरेशंस के लिए उत्तराखंड के जंगलों पर मंडरा रहे हैं। यहां आग कई इलाकों में लगातार फैल रही थी, जिस पर काबूू पाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर बुलवाए गए। आज एक हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात किया गया जबकि, दूसरा टिहरी झील पहुंचा। जंगल की आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर टिहरी गढ़वाल के कोटि कॉलोनी क्षेत्र में दिखा। झील से वायुसेना ने अपनी बड़ी बाल्टी में पानी भरा और फिर पास के जंगलों में आग बुझाने चली गई।