The Corona epidemic has again set foot in the country. This time too, its biggest impact is being seen in Maharashtra, where the situation in Pune is uncontrollable. Talking about the last 24 hours, 12494 new cases have been reported there. Apart from this, 64 people have died. These figures have shocked the health department team, because there is not so much number of new patients in many states. In view of the situation, the Maharashtra government has imposed strict restrictions throughout the state.
देश में कोरोना महामारी ने फिर से पैर पसार लिए हैं। इस बार भी इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है, जहां पुणे में हालात बेकाबू हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो वहां पर 12494 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 64 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि नए मरीजों की इतनी संख्या तो कई राज्यों में भी नहीं है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाई हैं।
#Maharashtra #Coronavirus #Pune