Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa has got a big relief from the Supreme Court. The Supreme Court has stayed the criminal case against Yeddyurappa. In fact, this case is 10 years old, in which BS Yeddyurappa is accused of illegally allotting 24 acres of government land to private entities. Earlier, the Karnataka High Court had asked a special court to look into the allegations and proceed on the basis of the chargesheet filed in 2012 by the Lokayukta. However, the Supreme Court has now put this matter on hold.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक मामले पर रोक लगा दी है.दरअसल ये मामला 10 साल पुराना है जिसमें बीएस येदियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने 24 एकड़ सरकारी जमीन अवैध तौर पर प्राइवेट संस्थाओं को आवंटित की थी. इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक विशेष अदालत से आरोपों पर ध्यान देने और लोकायुक्त की तरफ से 2012 में दायर चार्जशीट के आधार पर आगे बढ़ने के लिए कहा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अब होल्ड पर रख दिया है.
#BSYediyurappa #SupremeCourt #oneindiahindi