शाजापुर। मनकामेश्वर मंदिर समिति द्वारा अष्टमी पर और सोमवार के दिन सुंदरकांड का आयोजन किया था, जो संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया है अब यह आयोजन शहर से संक्रमण खत्म हो जाने के बाद ही किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया पिछली समिति की बैठक में निर्णय हुआ था कि हर सोमवार को मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बैठक भी होगी परंतु कोविड-19 पूरे जिले में खतरा बना हुआ है, जिसके कारण समिति ने आयोजन रद्द कर दिया है।