कहा जाता है कि हर इंसान के जीने का अपना एक पैमाना होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने लिए खुद पैमाना सेट करते हैं। ऐसे ही एक हैं अमेरिका के टिम डेविडसन जिन्होंने सुकून के लिए पूरा का पूरा आईलैंड ही खरीद लिया और रहने के लिए शख्स ने गाड़ी खरीदी जिसे शख्स ने अपने हिसाब से तैयार करवाया और पूरा लॉकडाउन वहीं बिता दिया।
#HomeonWheel #TimDavidson #Florida