India's young all-rounder Washington Sundar made an unexpected debut in the 4th and final Test of India's Test series at the Gabba in Australia. With India facing injury concerns on the bounce Sundar who stayed back as a net bowler after the T20I series, made his debut in Brisbane.
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डॉगी का नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्थित क्रिकेट मैदान गाबा के नाम पर रखा है. वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वॉशिंगटन सुंदर ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके इतिहास रचा था।
#WashingtonSundar #GabbaTest #IndvsAusTest