संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रही रफ्तार, CM में बोले- लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता हूं

Bulletin 2021-04-05

Views 129

मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 22 हजार के पार हो चुका है। पूरे प्रदेश में हालात भयावह हो रहे हैं। प्रदेश के 12 शहरों में रविवार का लॉकडाउन है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पिछले तीन रविवार को लॉकडाउन रहा, लेकिन संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं लंबा लाॅकडाउन नहीं चाहता हूं। इससे रोजी-रोटी का संकट पैदा होता है। अस्पतालों में बेड की संख्या 10% तक बढ़ाई जा चुकी है। इसमें और इजाफा किया जा रहा है। वैक्सीनेशन तेज गति से कराया जा रहा है। फिलहाल मास्क और शारीरिक दूरी ही कोराेना से बचने का उपाय है। सोमवार शाम को कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ और निर्णय लिए जाएंगे।' आज सीएम लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक करेंगे। शाम 6 बजे भोपाल के आनंद नगर,बरखेड़ा से 10 नंबर, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, बुधवारा व बैरागढ़ में कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS