शाजापुर। सोमवार को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कालापीपल क्षेत्र के अरनिया कला सहित अवंतीपुर बड़ोदिया पोलाय कला सहित विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्र पहुंचे जहां बारिश के कारण किसान के गेहूं में धनधुर लग जाने से सोसायटी द्वारा गेहू खरीदने से मना कर दिया, इसकी जानकारी किसान द्वारा विधायक कुणाल चौधरी को दी गई जिस पर विधायक कुणाल चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की व अधिकारियों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि विधायक कुणाल चौधरी कुछ दिन पूर्व नांदनी सोसाइटी में पहुंचे थे, जहां किसान के गेहूं सोसाइटी प्रबंधक द्वारा खराब होने का बोलकर नहीं खरीदा गया जिसको लेकर विधायक कुणाल चौधरी ने प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई थी।