External Affairs Minister S Jaishankar and his Russian counterpart Sergey Lavrov on Tuesday held extensive talks with a focus on various aspects of bilateral ties and preparations for the annual India-Russia summit. Lavrov arrived here on Monday evening on a nearly 19-hour visit.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ परमाणु, अंतरिक्ष, रक्षा क्षेत्र समेत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इस दौरान भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विशेष तौर पर बातचीत की गई। लावरोव सोमवार की शाम को भारत की करीब 19 घंटे की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत व्यापक और सार्थक रही.
#India #Russia #SergeyLavrovs #OneindiaHindi