एसडीएम द्वारा साथी की पिटाई से नाराज कारोबारियों का टूटा सब्र का बांध
#Sdm se naraj karobariyo ne #kiya hungama
दुकान में मास्क न लगाकर बैठने पर एसडीएम द्वारा सरेआम सड़क पर खींचकर की गयी कारोबारी की पिटाई और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से नाराज कारोबारियों के सब्र का बांध मंगलवार को उस समय टूट गया पर आलाधिकारी कारोबारी पर ही अभद्रता का आरोप लगाने लगे। प्रशासन के रवैये से नाराज कारोबारियों ने कोतवाली परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने पत्थर चलाया जिससे एक आरक्षी को चोट लगी। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर धक्कामुक्की हुई। कुछ लोगों ने कोतवाली का गेट तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान दो आरक्षी व कई कारोबारी घायल हो गए है। पुलिस ने समाजसेवी सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर तनाव बरकरार है।