बांदा। उत्तर प्रदेश पुलिस आज तड़के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जिला जेल पहुंच गई है। यूपी पुलिस मुख्तार को एंबुलेंस में बैठाकर और कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा लेकर आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस में बिठाकर पंजाब की रोपड़ जेल से यहां तक लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले की आशंका के मद्देनजर अंसारी को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाकर बांदा लाया गया है।