गोवंश को इस तरह ले जा रहे तस्कर, पुलिस को देख कर्मनाशा नदी में कूदे

Patrika 2021-04-07

Views 4

गोवंश को इस तरह ले जा रहे तस्कर, पुलिस को देख कर्मनाशा नदी में कूदे
#Govansh taskar #Nadi me kude #Police ko dekh
यहां अलसुबह पुल से कर्मनाशा नदी में कूदने से तीन लोगों की मौत की घटना सामने आने पर हड़कंप मच गया । मामले में मौके पर पुलिस अधीक्षक आईजी वाराणसी सहित कई थानों की फोर्स पहुंची और जांच में जुट गई । मृतकों की शिनाख्त गौवंश तस्कर के रूप में हुई है । दो मृतक जिले के घुरहूपुर इलाके के रहने वाले हैं । जबकि एक मृतक जनपद के बाहर का निवासी बताया जा रहा है । वही पुल से एक बिना नंबर के अज्ञात पिकअप वाहन मिला है । जिस पर 8 गोवंश लदे हुए थे । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS