Pariksha Pe Charcha 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया. पीएम ने वीडियो जारी कर छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें, न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर. प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ दोस्त के तौर पर बातचीत की। इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद किया।