Chief of Defense Staff General Bipin Rawat has made a big statement about China. CDS Rawat said on Wednesday that neighboring China was capable of carrying out cyber attacks against India and that there were gaps in the capacity of the two countries in terms of technology. At a function of the Vivekananda International Foundation, Bipin Rawat described China's cyber attack capability as the biggest threat to India.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीडीएस रावत ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश चीन भारत के खिलाफ साइबर हमला करने में सक्षम है और प्रौद्योगिकी के मामले में दोनों देशों की क्षमता में अंतराल है। विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के एक समारोह में बिपिन रावत ने चीन की साइबर हमले की क्षमता को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया.
#CDSBipinRawat #IndianArmy #ChinaCyberAttack