विद्यार्थियों को दी जाने वाली आवास भत्ता सहायता योजना में कई महीनों की कमी की गई

Bulletin 2021-04-08

Views 11

शाजापुर। शासन द्वारा शहर के महाविद्यालय में ग्रामीण और दूसरे जिलों से पढ़ाई करने वाले एसटी-एससी और घुमकड़ एवं अर्थ घुमक्कड़ अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली आवास भत्ता सहायता योजना में कई महीनों की कमी की गई है। जिन विद्यार्थियों को शहर में कमरा लेकर पढ़ाई करने में हर महीने में मिलने वाले किराया राशि में कमी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि पिछली बार नए सत्र में लाकडाउन लग गया था, जिसके कारण विद्यार्थियों ने घर पर रहकर ही पढ़ाई की थी। इस बार नवीन छात्रों को केवल जनवरी और फावरी का किराया मिलेगा तो नवीनीकरण बाले विद्यार्थियों को मार्च-अप्रैल, मई 2020 के महीनों और इस साल के जनवरी और फरवरी हित 5 माह का किराया मिलेगा। गौरतलब है कि न विद्यार्थियों को 1250 रुपए के हिसाब से हर मारका किराया योजना के तहत मिलता है। संभाग के महाविद्यालय में पढ़ने पर यह किराया 2000 ममा तक का होता है, जबकि तहसील स्तर पर एक हजार हो जाता है। 20-21 के इस सत्र में नवीन महाविद्यालय में इसके लिए 1130 फॉर्म जमा हो चुके हैं, जिनका सत्यापन भी किया जाना बाकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS