Devdutt Padikkal is a talented youngster and plays for Karnataka in the domestic circuit. He is an opener for the team, but his infection with Covid-19, will not let him participate in the first game against the defending champions side Mumbai Indians. He for sure will be brought back into the playing XI, as he is a fierce opener, and will be a good batsman to pair up with Virat at the top. He scored 473 runs for RCB in the IPL 2020 and was the second-highest run-scorer in the Vijay Hazare Trophy 2021.
आरसीबी और उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है. देवदत्त पड्डीकल मैच खेलने वाले हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में देवदत्त पड्डीकल को फैन्स खेलते हुए देखेंगे. जो राहत की खबर है. वरना, विराट कोहली को किसी और बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करना पड़ता. देवदत्त पड्डीकल को हाल ही में कोरोना हुआ था. जिसके बाद आरसीबी की टीम मुश्किल में पड़ गयी थी. और आशंका जताई जा रही थी कि पहले दो मुकाबले में देवदत्त पड्डीकल बाहर हो जाएंगे. पर अब खबर आ रही है कि देवदत्त पड्डीकल मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में खेलने के लिए उतरने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक देवदत्त पडिकल कोरोना वायरस से उबर चुके हैं. इतना ही नहीं 7 अप्रैल को ही देवदत्त पडिकल चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं.
#DevduttPadikkal #ViratKohli #IPL2021