The 14th edition of the Indian Premier League is all set to get underway with the marquee game between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore. The Virat Kohli-led side made it to the playoffs for the first time in four years last season. But the Sunrisers Hyderabad knocked them out of the tournament in the Eliminator.
आईपीएल के हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अलग ही नजर आती है और इसमें खिलाड़ी भी काफी बेहतरीन होते हैं। पिछले आईपीएल में आरसीबी ने बेहतर प्रदर्शन तो किया था लेकिन अंत में प्लेऑफ़ में जाकर उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। विराट कोहली जैसे कप्तान के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का बड़ा अनुभव है लेकिन आईपीएल में आकर टीम को जीत हासिल नहीं होने से उनके ऊपर सवाल भी उठते रहे हैं। कई बार प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर भी बातें सामने आई है। इन सबके बीच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच को लेकर सबकी नजरें इस टीम पर है।
#IPL2021 #RCB #PlayingXI