Amid reports of lack of corona vaccine, former Congress President Rahul Gandhi has fiercely targeted Prime Minister Narendra Modi. Asking questions from Prime Minister Narendra Modi, Rahul Gandhi tweeted and said that by putting his countrymen at risk, is vaccine export right? During this, he also took a dig at the Prime Minister. Rahul Gandhi said that the lack of vaccine in the growing Corona crisis is a very serious problem, not a celebration.
कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों भी लिया. राहुल गांधी ने ने कहा कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, उत्सव नहीं
#RahulGandhi #COVID-19Vaccine #oneindiahindi