In West Bengal, the election mercury is at its peak. The war of words between TMC and BJP leaders is going on. Meanwhile, Mamata Banerjee on Wednesday alleged that CRPF personnel are harassing voters in the state at the behest of Union Home Minister Amit Shah. Amit Shah reached Kolkata on the same charge. He said that Didi is repeatedly alleging that the CAPF is disturbing the election at the behest of the Home Ministry. I want to tell Didi that when the CAPF is engaged in election work, then the Ministry of Home Affairs does not control them.
पश्चिम बंगाल में चुनावी पारा चरम पर है. TMC और BJP के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर सीआरपीएफ के जवान राज्य में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं. इसी आरोप पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह का जवाब आया. उन्होंने कहा कि दीदी बार-बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर सीएपीएफ चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है। दीदी को मैं बताना चाहता हूं कि सीएपीएफ जब चुनाव के काम में लगते हैं तो वो गृह मंत्रालय का उन पर कंट्रोल नहीं होता है
#AmitShah #MamataBanerjee #oneindiahindi