Bollywood actress Swara Bhaskar is celebrating her 32nd birthday today. These days Swara is not at home and is shooting for her upcoming project. Swara’s family made special arrangements to surprise Swara right there.
स्वरा भास्कर आज 9 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस स्पेशल मौके पर स्वरा ने भास्कर के पैरंट्स, फ्रेंड्स और कलीग्स ने मिलकर उनके लिए पार्टी रखी। इस दौरान स्वरा केक काटते समय रो भी पड़ीं। दरअसल, स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपनी लाडली को सोशल मीडिया पर स्पेशल विश किया है। स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपना लाडली को बर्थडे विश करते हुए ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
#SwaraBhaskar #SwaraBhaskarBirthday #OneindiaHindi