बीएचयू के पशु चिकित्सा संकाय के छात्र-छात्राओं ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
#Bhu me #Chhatro ne #Kiya pardarshan #Ki yah mang
मिर्ज़ापुर में बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में पशु चिकित्सा संकाय के छात्र कालेज के गेट पर धरने पर बैठे।छात्रों की मांग कालेज में कोर्स की मान्यता नही होने से परीक्षा के बाद अभी तकनही शुरू हुआ इंटर्नशिप जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका।बैनर पोस्टर के साथ धरने पर बैठे छात्र तत्काल इंटर्नशिप करवाने की मांग कर रहे है।कालेज में कोर्स की मान्यता नही होते से 200 छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना अधार में है।