Covid Vaccine Shortage: Maharashtra में वैक्सीन की किल्लत, Mumbai में टीकाकरण रुका | वनइंडिया हिंदी

Views 307

Maharashtra, the most affected state of the corona in the country, is suffering from acute shortage of corona virus vaccine. More than 70 vaccination centers have been closed due to lack of vaccine doses in the capital Mumbai. These include the Vaccination Center at Bandra Kurla Complex, Mumbai's most important commercial area. Angry people have demonstrated due to the closure of the vaccination center. Apart from this, a picture came out from Nagpur, where the vaccine is over in the center and put a board outside that the vaccine is not available.

देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र कोरोना वायरस वैक्सीन की भारी कमी से जूझ रहा है। राजधानी मुंबई में वैक्सीन डोज के कमी के चलते 70 से अधिक टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है। इनमें मुंबई के बेहद ही महत्वपूर्ण कामर्शियल क्षेत्र बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित वैक्सीनेशन सेंटर भी शामिल है। वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने के चलते नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया है।इसके अलावा नागपुर से भी एक तस्वीर सामने आई, जहां सेंटर में वैक्सीन खत्म हो गई है और बाहर बोर्ड लगा दिया है कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

#CoronaVaccine #Maharashtra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS