he month of Ramadan is called the month of Ibadat. During this, Allah fulfills the wishes of every person who performs the banquet. According to the Islamic calendar, the ninth month is Ramadan. In this, people of all Muslim communities fast for one month. This year Ramadan starts from April 12.
रमजान के महीने को इबादत का महीना कहा जाता है। इस दौरान बंदगी करने वाले हर शख्स की ख्वाहिश अल्लाह पूरी करता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नवां महीना रमजान का होता है। इसमें सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक महीना रोजा रखते हैं। इस साल रमजान की शुरुआत 12 अप्रैल से हो रही है।
#12April #Ramzaan #Ramzaandate