1 लाख 18 हजार 400 के जाली नोटों के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार
#1lakh18hazar400#jali noto ke sath #Apradhi giraftar
गाजीपुर जिले के नंदगांज थाने की पुलिस ने अवैध असलहा जाली नोट गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए जाली नोट गिरोह के सदस्यों के पास से 1 लाख 18 हजार 400 रूपये के जाली नोटों भी बरामद किया है। इस बात का खुलासा एसपी गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने एक प्रेसकांफ्रेस कर की है। इस दौरान एसपी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने व पुरस्कार घोषिता वाछित अपराधी की गिरफ्तारी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।