After kick-starting his captaincy reign at Delhi Capitals with a comfortable win over Chennai Super Kings on Saturday, superstar Rishabh Pant opened up about walking out with his mentor MS Dhoni for the coin toss during both team's season opener in the ongoing Indian Premier League 2021.
आईपीएल 2021 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे । बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया और टीम को 188 तक पहुंचाया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और अगर बल्लेबाज आपको फील्ड के ऊपर से शॉट्स लगा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है।
#DCvsCSK #IPL2021 #RishabhPant #DelhiCapitals